25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने की केंद्र सरकार ने की घोषणा
Ind24tv.com// केंद्र सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है। इसी दिन इंदिरा गांधी सरकार ने आपात काल लगाया केंद्रीय था। गृह मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी राजपत्र में कहा गया है- 25 जून 1975 को आपातकाल लगाने के बाद तत्कालीन सरकार ने सत्ता का घोर दुरुपयोग किया और लोगों पर अत्याचार किए। भारत के लोगों को संविधान और लोकतंत्र पर अटूट विश्वास है। इसलिए, सरकार 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित करती है, ताकि आपातकाल के दौरान सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ लड़े लोगों को श्रद्धांजलि दी जा सके।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ’25 जून 1975 को तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने तानाशाही मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए आपातकाल लागू करके लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया। लाखों लोगों को बिना गलती सलाखों के पीछे डाल दिया गया और मीडिया की आवाज दबा दी गई। संविधान हत्या दिवस उन लोगों के योगदान की याद दिलाएगा, जिन्होंने आपातकाल में दर्द झेला।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, संविधान हत्या दिवस याद दिलाएगा कि संविधान के कुचले जाने के बाद देश को कैसे-कैसे हालात से गुजरना पड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस के इस दमनकारी कदम को भारतीय इतिहास के काले अध्याय के रूप में हमेशा याद रखेगा।