छत्तीसगढ़बिलासपुर

एसएससी सीजीएल एग्जाम में इस बार 17 हजार से अधिक पद, 24 जुलाई तक भरे जाएंगे फार्म,

बिलासपुर, छत्तीसगढ़// स्टाफ सलेक्शन कमिशन (एसएससी) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएलई) सितंबर में आयोजित में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा सहायक ऑडिटर अधिकारी, सहायक अकाउंटेंट, निरीक्षक (परीक्षक), उप निरीक्षक, सहायक सेक्शन अधिकारी जैसे विभिन्न ग्रुप-बी और ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए हो रही हैं। इसके लिए आवेदन 24 जुलाई तक किए जा सकते हैं। जबकि एग्जाम फीस 25 जुलाई तक जमा की जा सकती है। इस बार 17727 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। पिछली बार 2023 में 8415 पद थे। इस तरह से पिछली बार की तुलना में 9312 पोस्ट ज्यादा हैं। जान‌कारी के मुताबिक परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी। सीजीएल एग्जाम में आवेदन के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। हालांकि, कुछ पद जैसे, सहायक ऑडिटर या अकाउंटेंट अधिकारी के लिए सीए, सीएस, एमबीए, कॉस्ट मैनेजमेंट या अन्य डिग्री जरूरी है। जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री और बारहवीं में गणित में न्यूनतम 60% होना जरूरी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए हैं। महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिकों को फीस से छूट दी गई है। वैकेंसी से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट ssc gov.in पर उपलब्ध है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button