राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
प्रधानमंत्री मोदी को मिला रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
Ind24tv.com// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आधिकारिक रूप से ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू एपोसल’ पुरस्कार से सम्मानित किया। मोदी को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की दिशा में उनके योगदान के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है। राष्ट्रपति पुतिन ने क्रेमलिन में सेंट एंड्रयू हॉल में एक विशेष समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया। मोदी ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, मुझे रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने के लिए में आपका हृदय से आभारी हूं। यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है।