छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

यातायात पुलिस की कार्यवाही इस बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑटो पर, नियम के विरुद्ध काम करने वालों का ऑटो हुआ जप्त

तहलका न्यूज दुर्ग// यातायात पुलिस विभाग द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाये रखने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही, वहीं शहर के प्रमुख दो स्थान रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जहां बाहर से आने वाले लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था देख शहर की यातायात व्यवस्था का आकलन लगा लेते हैं उस स्थान को व्यवस्थित रखने की गई कार्यवाही। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन क्षेत्र में नियमों का पालन न करने वाले ऑटो चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमें बिना वर्दी, ओवर लोड सवारी बैठाकर परिवहन करने वाले, नो पार्किंग, बिना कागजात, कुल-25 ऑटो चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही कर ऑटो को जप्त किया गया एवं सभी ऑटो चालको को भविष्य हेतु समझाईस दी गई। इसी प्रकार सड़क में बाधा उत्पन्न करने वाले नो पार्किग मे खडी भारी वाहनों से ऑनलाइन चालान, दो पहिया वाहनों को क्रेन से उठाकर यातायात मुख्यालय लाया गया एवं चार पहिया वाहनो में लॉक लगाने की कार्यवाही की गई।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button