छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

दुर्ग रेलवे स्टेशन का जीआरपी एवं आरपीएफ टीम ने किया आकस्मिक निरीक्षण

दुर्ग, छत्तीसगढ़// रेलवे स्टेशन का दुर्ग पुलिस, जीआरपी एवं आरपीएफ, बीडीएस तथा डाग टीम के द्वारा सरप्राइज चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा यार्ड में आने वाले पार्सल का बीडीएस तथा डाग स्क्वाड के द्वारा चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान ट्रेन मे सफ़र के लिए आने एवं जाने वाले लोगो से एवं सामनों की भी जॉच की गई जीआरपी द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की टिकिट की भी जॉच की गई एवं मोबाइल से भी बात कर संबंधित व्यक्तियों के परिचित से भी जानकारी ली गई तथा रेल्वे स्टेशन में जो भी संदिग्ध व्यक्ति मिले उन्हें मोहन नगर थाना लाकर पूछताछ की गई। चेकिंग का मुख्य उद्देश्य दुर्ग पुलिस एवं रेल्वे पुलिस के द्वारा रिस्पांस टाईम एवं आपसी तालमेल बनाना था संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी एवं अनावश्यक लोग स्टेशन में ना घूमे तथा सवारियों में सुरक्षा का भाव बना रहे!

     

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button