छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

पेट्रोलिंग टीम को बुलाए जाने के शक में आरोपियों ने की मारपीट, जान बचाकर भागा प्रार्थी

दुर्ग, छत्तीसगढ// ड्राइवरी का कार्य करने वाले प्रार्थी के साथ पेट्रोलियम टीम को बुलाए जाने के शक में तीन आरोपियों ने जमकर मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोंटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5), 115 (2), 296,  351 (2 ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी अब्दुल समीर उर्फ तौफीक 3 जुलाई की रात को सार्वजनिक सुलभ शौचालय लुचकी तालाब के पास बैठा हुआ था। वहीं पर लुचकी पारा निवासी आरोपी अमन शर्मा, आकाश शर्मा एवं सूरज शर्मा तीनों खड़े हुए थे। इस दौरान दुर्ग पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन भ्रमण कर रही थी। जिसे देखकर तीनों आरोपियों ने प्रार्थी पर शक जाहिर करते हुए कहा कि तुमने ही पेट्रोलिंग वाहन को बुलाया है। जब प्रार्थी ने इनकार किया तो तीनों आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट की। इससे प्रार्थी के आंख के पास, हाथ, पैर आदि में चोंटे आई। प्रार्थी ने किसी तरह वहां से भाग कर अपने आप को बचाया। इसके बाद वह अस्पताल जाकर इलाज कराया।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button