छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
अवैध शराब का कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

दुर्ग, छत्तीसगढ// अवैध रूप से सार्वजनिक जगह पर देसी शराब बेच रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत कार्रवाई की गई है। उतई पुलिस के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सेलुद का रहने वाला संजय साहू एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में शराब रखकर ग्राम सेलुद चौक के पास बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी संजय साहू उर्फ़ मामू इसके पिता स्वर्गीय पंचराम साहू, उम्र 44 साल और ग्राम सेलुद का निवासी है, वार्ड नंबर 1, थाना उतई को पुलिस ने पकड़ा। उसके पास से एक सफेद रंग के प्लास्टिक की बोरी में रखी 20 पौव्वा देसी मसाला शराब जिसकी कुल कीमत 2200 रुपए एवं शराब की बिक्री रकम 110 रुपए को जब्त किया है।