राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

गूगल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया दुनिया की पहली एआई ड्रेस, जानिए इस ड्रेस की खासियत

Ind24tv.com// अमेरिका की क्रिस्टीना अनर्स्ट ने दुनिया की पहली एआई ड्रेस बनाने का दावा किया है। यह काले रंग की है और इसका नाम मेडुसा ड्रेस रखा गया है। ड्रेस पर कमर की चारों ओर तीन सुनहरी सांप लगे हैं। एक सुनहरा रोबोटिक सांप गर्दन की चारों ओर भी लगाया गया है। इंस्टाग्राम पर साझा की गई वीडियो में क्रिस्टीना ने बताया, ‘मैंने इस रोबोटिक स्नेक ड्रेस को बनाया है और यह आखिरकार तैयार हो गई है। मैंने इसमें एक वैकल्पिक मोड कोड किया है। ये कोड चेहरों को पहचानने और रोबोटिक सांप के सिर को आपकी ओर देखने वाले व्यक्ति की तरफ मोड़ने के लिए एआई का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए शायद यह दुनिया की पहली एआई ड्रेस हो सकती है।’ क्रिस्टीना ने वीडियो में चेहरों की पहचान करने के लिए सांप को प्रोग्राम करने का तरीका भी बताया है। क्रिस्टना ने अपनी इंजीनियरिंग का नमूना जब दुनिया के सामने पेश किया तो लोग हैरान होने के साथ साथ डर भी गए। उन्होंने बताया कि रोबोटिंग सांपों को बनाना आसान था, लेकिन इसे ड्रेस में फिट करना भी बड़ा टास्क था।

गूगल में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करती हैं

क्रिस्टीना गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वो शी बिल्डस रोबोट्स नाम के प्लेटफॉर्म की संस्थापक हैं, जिसका उद्देश्य लड़कियों को रोबोट बनाने के बारे में शिक्षित करना है। तकनीक के साथ उन्हें फैशन में भी रुचि है। यह ड्रेस उनका पसंदीदा प्रोजेक्ट था, जिसे वो शाम को मौज-मस्ती के लिए कर रही थी। क्रिस्टीना ने अपने कुछ असफल प्रोटोटाइप भी प्रदर्शित किए और बताया कि कैसे उन्होंने सांप को चेहरे की पहचान करने और उसका पता लगाने के लिए प्रोग्राम किया।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button