छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

अवैध कब्जाधारियों पर चुन–चुन कर हो रही कार्यवाही! चेनलिंग फ्रेंसिंग से शासकीय सड़क पर भी नहीं टिका अवैध कब्जा

दुर्ग, छत्तीसगढ़// नगर निगम क्षेत्रांतर्गत अवैध कब्जा धारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, वही वार्ड क्रमांक 53 न्यू आदर्श नगर कात्यायनी मंदिर क्षेत्र के करीब शासकीय सड़क पर चेनलिंग फ्रेंसिंग कर घेरा कर अवैध कब्जा करने की शिकायत  कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के पास किया गया था। जिस पर कलेक्टर द्वारा एक्शन लेते हुए निगम अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। न्यू आदर्श नगर, पोटियाकला, दुर्ग में एमडी कंवर एवं जगतराम देवांगन द्वारा नाली क्षेत्र को कव्हर करते हुए सडक क्षेत्र से लगाकर चेनलिंक फेंसिंग कर घेरा किया गया था, जिससे सडक एवं नाली क्षेत्र बाधित हो रही है। फेंसिंग को हटाये जाने के लिए अनावेदको को कार्यालय के माध्यम से नोटिस जारी किया गया था। तथा स्थल पर कब्जा हटाने के लिए मौखिक रूप से बोला गया था, उसके बाद नोटिस जारी किया गया था। उसके बाद भी नोटिस को अनदेखा किया गया और अतिक्रमण कर्ता द्वारा चेनलिंग फेंसिंग को नहीं हटाया गया। मंगलवार को शाम कार्रवाही करने पहुँचे अतिक्रमण अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए सड़क बाधित कर चेनलिंग फेंसिंग अतिक्रमण को हटवाकर कब्जा मुक्त किया गया। अधिकारी द्वारा सम्बंधित को सड़क क्षेत्र में  दोबारा चेनलिंग फेंसिंग कब्जा नहीं करने की चेतावनी दी गई।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button