शिक्षा के क्षेत्र में अब हर समाज से बेटियां बेटों से निकल रही हैं आगे: भूपेश बघेल
Ind24tv.com// छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय निषाद समाज केसरा परसुलीडीह परिक्षेत्र के तत्वावधान में वार्षिक महासभा और लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व पाटन विधायक भूपेश बघेल ने कहा कि केवट समाज स्वाभिमान के साथ अपने इतिहास के अलावा अपनी अलग से सामाजिक पहचान बनाए हुए है। परंपरागत व्यवसाय के अलावा समाज विभिन्न क्षेत्रों में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। केवट समाज परंपरागत रूप से मछली पालन व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हर समाज में लड़कियां ज्यादा पढ़ लिख रही हैं। अब बेटे पिछड़ रहे हैं और बेटियां आगे हो रही हैं। उन्होंने हर समाज के माता-पिता को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात कही। साथ ही सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्रों में अपनी भागीदारी बढ़ाने की बात कही। भूपेश बघेल ने कहा कि पौराणिक व रामायण, महाभारत काल से ही निषादों का महत्व वर्णित किया गया है। इसी निषाद (केवट) जाति के भक्त गुहा निषाद ने पाद प्रक्षालन कर श्रीरामजी को गंगा पार कराई। लेकिन यह जाति वर्तमान में पद, प्रतिष्ठा, वैभव के नैराश्य में है। यह अवश्य ही प्राचीन गौरव के अधिकारी हैं।