छत्तीसगढ़बालोद

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़! बालोद महाविद्यालय के छात्राओं को मेहनत करके परीक्षा देने के बाद भी मिला जीरो नंबर

बालोद,छत्तीसगढ़// प्रदेश में शिक्षा प्रणाली की क्या कहें, कहीं पर बिना मेहनत किए बच्चा टॉपर बन जाता है तो कहीं मेहनत करके भी बच्चा फेल हो जाता है। वहीं शासकीय  घनश्याम सिंह गुप्ता स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीएससी फाइनल ईयर की समस्त छात्र-छात्राएं आज हेमचंद विश्वविद्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए, छात्राओं ने बताया कि उन्होंने बीएससी फाइनल ईयर की 2023–24 की परीक्षा में काफी मेहनत से परीक्षा दिया था, विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा भी काफी अच्छा गया था उन्हें परीक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने की उम्मीद थी, परंतु जब परीक्षा परिणाम आए तो बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी थे जिन्हें शुन्य नंबर दिया गया है। इसके विरोध में आज बीएससी फाइनल ईयर के समस्त विद्यार्थियों ने हेमचंद विश्वविद्यालय पहुंचकर आवेदन देकर मांग की, की पुनः उत्तर पुस्तिका की जांच की जाए ताकि उन्हें संतोष जनक परिणाम प्राप्त हो सके और छात्र-छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई भी जारी रख सके।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button