छत्तीसगढ़रायपुर

राज्य पात्रता परीक्षा के लिए 1.65 लाख फार्म, पिछली बार से एक लाख ज्यादा

रायपुर// छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) जुलाई में होगी। इसके लिए इस बार 1.65 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। पिछली बार वर्ष 2019 में यह परीक्षा हुई थी। उक्त वर्ष भी व्यापमं से परीक्षा हुई थी। तब व्यापमं को कुल 56712 आवेदन मिले थे। हालांकि इनमें से 43256 परीक्षा में शामिल हुए थे। इस तरह से इस बार एक लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं।

जानकारों का कहना है कि प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी। इसके लिए इस साल वैकेंसी निकलेगी। इसे लेकर इस बार आवेदन ज्यादा आए है। संभावना है कि एक लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में भी शामिल होंगे। व्यापमं की ओर से यह परीक्षा 21 जुलाई को होगी। राज्य के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं। प्रदेश में व्यापमं की ओर से अब तक सेट चार बार आयोजित किया जा चुका है। इसमें वर्ष 2013, 2017, 2018, 2019 शामिल है। अभी जुलाई में परीक्षा होगी। संभावना है कि इस साल नवंबर में एक और सेट आयोजित किया जा सकता है। क्योंकि, इसमें 14 नए सब्जेक्ट शामिल हुए हैं। गौरतलब है कि जुलाई का सेट 19 विषयों में होगा। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, वाणिज्य, विधि, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, फिजिकल एजुकेशन और होमसाइंस जैसे विषय शामिल हैं।

300 नंबर के लिए होगा सेट

सेट में दो पेपर हैं। पेपर-1 सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य है। जबकि दूसरा पेपर विषय से संबंधित है। दोनों पेपर कुल 300 नंबर के होंगे। निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। यानी सवालों के जवाब गलत देने पर नंबर नहीं कटेंगे। परीक्षा में पेपर-1 में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक दो अंकों का होगा। सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। दूसरा पेपर विषय से संबंधित होगा। इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

टॉप-6 प्रतिशत ही कर पाएंगे क्वालिफाई

सीजी सेट क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थी वाले अभ्यर्थी राज्य के कॉलेजों व यूनिवर्सिटियों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। लेकिन इसे क्वालिफाई करना सरल नहीं है। सेट में जितने अभ्यर्थी शामिल होंगे उसमें से केवल टॉप 6 प्रतिशत ही क्वालिफाई होंगे। पिछली बार की परीक्षा में 43 हजार से अधिक  परीक्षार्थी थे। इनमें से करीब ढ़ाई हजार क्वालिफाई हुए थे। इस बार 165 लाख फार्म मिले हैं। परीक्षा में कितने शामिल होंगे, इससे यह तय होगा कि इस बार कितने कामयाब होंगे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button