मोटरसाइकिल का चक्का चोरी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, चोरी के बाद बेचने के लिए ग्राहक की कर रहा था तलाश

दुर्ग, छत्तीसगढ़// छावनी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 जून 2024 को 2 नग मोटरसाइकिल का चक्का एलाइव्हील सहित एक आरोपी ने चोरी कर लिया था, जिसको छावनी पुलिस तलाश कर रही थी, 17 जून 2024 को छावनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की शेख रशीद नामक व्यक्ति पावर हाऊस मे मोटर सायकल का दो नग चक्का एलाइव्हील सहित बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे है, इसके बाद शेख रशीद को हिरासत मे लेकर पूछताछ किये जो दिनांक 14/06/2024 को अटल उद्यान के पास इंदिरा नगर कैम्प 02 भिलाई से मोटर सायकल का दो नग चक्का एलाइव्हील सहित चोरी करना स्वीकार किया। थाना छावनी ने अपराध क्रमांक 279/2024 धारा 379 भा.द.वि. के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया और आरोपी से मोटर सायकल का दो नग चक्का एलाइव्हील सहित को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पाये जाने से माननीय न्यायालय दुर्ग मे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।