तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहली विदेश यात्रा करेंगे मोदी, यात्रा से पहले एआई ऊर्जा व भूमध्य सागर पर होगा फोकस।
Ind24 tv.com// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली में जी 7 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले कहा कि बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऊर्जा और भूमध्य सागर पर फोकस रहेगा, पीएम गुरुवार की शाम को 50 वे शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए। वह रात 2:30 बजे वहां पहुंचेंगे सम्मेलन 13–15 जून को अपुलिया में होगा, भारत को इसमें आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है, समिट में सात सदस्य देश– अमेरिका ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस के साथ-साथ यूरोपीय संघ भी भाग लेगा इस दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने वाली है।
खालिस्तानियों ने तोड़ी गांधी प्रतिमा, पीएम करने वाले थे उद्घाटन
पीएम मोदी की यात्रा से पहले इटली के मिलान में खालिस्तान समर्थकों ने महात्मा गांधी के एक मूर्ति को तोड़ दिया है इसका उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जाना था खलिस्तानियों ने मूर्ति को तोड़ा और इसके नीचे हरदीप सिंह गुर्जर के स्लोगन भी लिख दिए भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर इटली के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई है।