छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
डौंडीलोहारा क्षेत्र की विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया को चुनाव संचालन समिति में स्थान देने पर कांग्रेस जनो में हर्ष का माहौल।
भास्कर न्यूज 24 /वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के द्वारा छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है। जिसमें डौंडीलोहारा क्षेत्र की विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया को चुनाव संचालन समिति में स्थान दिया गया है। जिससे पूरे डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनिला भेड़िया को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री विवेक मसीह के द्वारा आज उनके निवास स्थान पर जाकर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।