जम्मू कश्मीर में हुए हिंदू तीर्थ यात्रियों के साथ आतंकी हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दुर्ग कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
दुर्ग, छत्तीसगढ़// कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर में हिंदू तीर्थ यात्रियों के आतंकी हमले को लेकर दुर्गा के विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जम्मू कश्मीर में यात्रियों से भरी बस पर इस्लामिक जिहादी आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, इस हमले के विरोध बजरंग दल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम से दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर इस्लामिक जिहादी आतंकवादी का पुतला दहन किया गया साथ ही मौके में पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे,,, आपको बता दें कि पिछले रविवार जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में 45 तीर्थ यात्रियों को ले जा रही बस को आतंकियों ने रोककर लगातार गोलीबारी की जिससे बस खाई में गिर गई,, जिसकी वजह से 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हुई और 33 तीर्थ यात्री घायल हो गए,, इसके विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर मांग की गई कि जल्द से जल्द इस पर त्वरित कार्रवाई की जाए अन्यथा बजरंग दल के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।