पीएम मोदी ने कार्यभार संभालते ही प्रदेश के 23.64 लाख किसानों को जारी की पीएम सम्मन निधि की 17वीं किस्त की राशि,
रायपुर, छत्तीसगढ़// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे कार्यकाल की शपथ लेने के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सत्रहवीं किस्त जारी की। इसके तहत देश के 9.3 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 20 हजार करोड़ रुपए की राशि भेजी जाएगी। इससे छत्तीसगढ़ के 23 लाख 64 हजार 465 किसान भी लाभान्वित होंगे। इसके पहले जब 16वीं किस्त से राज्य के करीब 23.14 लाख किसानों को लाभ मिला था। हालांकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 38 लाख से ज्यादा किसान पंजीकृत हैं।
किसानों के खाते का ई केवाईसी व भू सत्यापन होना आवश्यक
कृषि विभाग के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते का आधार सीडिंग, ई- केवायसी व लैंड सीडिंग वेरिफिकेशन आवश्यक है। योजना के तहत जिन किसानों की ई-केवायसी व भू-सत्यापन नहीं हुआ होगा, उन्हें सत्रहवीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। यह योजना देशभर में भूमिधारी किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फरवरी 2019 में शुरु की गई थी। इस योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में तीन समान किस्तों में प्रतिवर्ष 6000 रुपए अंतरित किए जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के पहले 28 फरवरी 2024 को महाराष्ट्र के यवतमाल से रिमोट बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सोलहवी किस्त 21 हजार करोड़ रुपए की राशि लगभग 9 करोड़ किसानों के खाते में भेजी थी।
प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने किसान सम्मान निधि जारी करने पर पीएम का धन्यवाद ज्ञापित किया है। वी नेताम ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार किसान हितैषी है। छत्तीसगढ़ सरकार भी किसानों के कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री विकास को प्रातमिकता में लेकर काम कर रही का माना आभार है। सरकार ने ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करते हुए 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा निभाया। पिछले दो सालों की बोनस राशि को भी देकर किसानों का भरोसा जीत लिया।