छत्तीसगढ़रायपुरविविध ख़बरें

राज्य पात्रता परीक्षा में जुड़े नए 14 विषय, छत्तीसगढ़ी को किया अमान्य।

रायपुर, छत्तीसगढ़// राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) में मैनेजमेंट, एजुकेशन, पत्रकारिता, भूगर्भ शास्त्र, नृत्य, संगीत, ड्राइंग-पेंटिंग जैसे करीब 14 नए विषय शामिल हो गए हैं। छत्तीसगढ़ी को अनुमति नहीं मिली है। हालांकि, जुलाई में होने वाले सीजी सेट में यह विषय शामिल नहीं होंगे। अभी यह परीक्षा 10 विषयों के लिए होगी। इसके बाद इसी साल फिर नवंबर में व्यापमं से राज्य पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। तब यह परीक्षा कुल 33 विषयों के लिए होगी। इससे पहले, वर्ष 2017 के बाद होमसाइंस के रूप में सेट में नया विषय जोड़ा गया था।

जानकारी के मुताबिक राज्य के विश्वविद्यालय और कॉलेजों में 40 से ज्यादा विषयों में पीजी की पढ़ाई हो रही है। अब तक 19 विषयों में ही सेंट का आयोजन किया जाता रहा है। जुलाई, 2024 की पात्रता परीक्षा में भी इतने ही विषयों के लिए आवेदन मांगे गए इस बीच में विषयों को शामिल करने की मांग उठी हालांकि यह मांग कई वर्षों से की जा रही थी लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया था। इस बार उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 15 नए सब्जेक्ट्स को सेट में शामिल करने के लिए यूजीसी को प्रस्ताव भेजा गया। उम्मीद थी कि सभी विषयों के लिए अनुमति मिल जाएगी। लेकिन यूजीसी ने 14 विषयों की अनुमति दी और छत्तीसगढ़ी को अमान्य किया। इस तरह से अब जुलाई के बाद जब भी सीजी सेट होगा उसमें नए विषय भी शामिल होंगे। इसे लेकर उच्च शिक्षा के अधिकारियों का कहना है कि जुलाई के बाद इसी साल नवंबर में सेट आयोजित किया जा सकता है। इसके लिए जल्द ही व्यापमं को पत्र भेजा जाएगा। गौरतलब है कि सेंट क्वालिफाई करने वाले प्रदेश के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे।

व्यापमं की ओर से सेट 21 जुलाई को होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया रविवार, 9 जून को समाप्त हो गई। ऑनलाइन आवेदन में 10 से 12 जून तक त्रुटि सुधार किए जा सकेंगे। इस बार सेंट के लिए करीब एक लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। पिछली बार 2019 में सेट का आयोजन किया गया था। तब इस परीक्षा के लिए व्यापमं को कुल 56712 आवेदन मिले थे। इनमें से 43256 परीक्षा में शामिल हुए थे। इससे पहले के वर्षों में भी जब है। प्रदेश में व्यापमं की ओर से अब तक चार बार 2013, 2017 2018. 2019 में यह परीक्षा हो है। नए सब्जेक्ट जुड़ने के बाद 2024 में यह परीक्षा साल में दो बार होगी। गौरतलब है कि अभी सेट 19 विषयों के लिए हो रही है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, वाणिज्य, विधि, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइस, फिजिकल एजुकेशन और होमसाइंस जैसे विषय शामिल हैं।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button