
बालोद, छत्तीसगढ़// यातायात पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए कई प्रकार के अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो वही जैन युवा शक्ति एवं युवा मित्र क्लब द्वारा बालोद शहर सहित आस-पास के सभी मुख्य बाजारों में लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए जीवनदान अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की जानकारी देते हुए पूर्व एल्डरमैन विनोद जैन, मोनू एवं अधिवक्ता हरीश दुबे ने बताया कि लगभग 6 वर्ष पूर्व भी हमारे द्वारा यह अभियान चलाया गया था। जिसमें अपने नित्य कार्यों से आने वाले साइकिल चालकों के साइकिल के पीछे माइक्रो थ्रीडी रेडियम लगाकर उनके साथ होने वाले दुर्घटना को रोकने का एक छोटा सा प्रयास है।
यह रेडियम लगभग 100 मीटर दूर से ही लाइट पड़ते ही चमकने लगता है। जिससे साइकिल के पीछे आने वाले सभी वाहन चालकों को यह स्पष्ट हो जाता है कि आगे कोई साइकिल चालक जा रहा है रात के अंधेरे में अधिकतर पीछे से वाहन चालकों के ठोकर से घायल होने या काल के गाल में समाते देखा गया है। ये प्रयास उनके जीवन को बचाने में कारगर साबित होगा। जैन युवा शक्ति के सचिव शुभम श्रीमाल ने बताया कि बालोद शहर में लगभग 600 से अधिक साइकिल में अब तक रेडियम की पट्टी लगाई जा चुकी है।
अब हमारा प्रयास बालोद के सभी राइस मिल, आरा मिल एवं अन्य कारखाने, मकान निर्माण के जगह, रेलवे रैक पॉइंट पर जाकर वहां के मजदूरों के साइकिलों पर रेडियम लगाने का काम करेंगे। इस अभियान में युवा मित्र क्लब के धालेश दिल्लीवार, हरीश दुबे, हिमांशु आर्या, आकाश श्रीवास्तव, अंगद साहू, सोनू सोनकर, मयंक योगी, सुरेंद्र साहू, कुणाल ठाकुर का सहयोग मिल रहा है।