छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र दुर्ग में नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

दुर्ग, छत्तीसगढ़// सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की सोसाइटी एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र दुर्ग में विभिन्न प्रकार के रोजगार के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए SC/ST उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, इसमें प्रशिक्षण के दौरान दिए जाने वाले पाठ्यक्रम में पहला असिस्टेंट ऑपरेटर सीएनसी ट्रेंनिंग (टूल रूम), दूसरा असिस्टेंट ऑपरेटर सीएनसी मीनिंग (टूल रूम) और तीसरा टेक्नीशियन कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मैनेजमेंट आदि शामिल है।

इसमें प्रशिक्षण की अवधि 4.5 महीने रखी गई है एवं इसके लिए पात्रता दसवीं पास आईटीआई या कोई भी डिग्री धारी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण शुल्क एवं रहना खाना सब निशुल्क रहेगा। 10 जून को सुबह 10:00 से एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर दुर्ग में काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना है।

पात्रता मापदंड:

• न्यूनतम योग्यता 10वी पास |

• उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

• प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न होने के पश्चात देश के विभिन्न विनिर्माण उद्योगों मे रोजगार के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।

ऑफलाइन आवेदनः योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ समस्त दस्तावेजो की प्रतिलिपि जैसेः शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड आदि एम. एस. एम. ई. प्रौद्योगिकी केंद्र दुर्ग को उपरोक्त पते पर भेज सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदनः दिए गए लिंक पर जा कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं:- https://forms.gle/qJ7oCa4dvxDfuP2b8

अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करे: 9438081475, 8109478962, 9553833942 ई-मेल:info@msmetcdurg.org, वेबसाइट:www.msmetcdurg.org, फेसबुक: @TCDURG

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button