छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

बीजेपी ने सरकार बनने के साथ ही, अपने किए वादों को पूरा करने कि शुरु की तैयारी।


जिले के 2 लाख किसानों को मिलेगा, उनका रुका हुआ बोनस

ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए, सहकारी बैंक खंगाल रहा किसानों का रिकार्ड



दुर्ग छत्तीसगढ़// बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 2016-17 और 2017-18 का रुका बोनस किसानों को देने की घोषणा की है। सरकार बनने के साथ ही इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है। जिला सहकारी बैंक ने किसानों का रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है। जिले के करीब 2 लाख किसानों को इसका फायदा होगा। अधिकारियों ने बताया कि जिन किसानों को बोनस दिया जाना है, उनका खाता खंगाला जा रहा है। जिले में 2016-17 में 65900 किसान थे, जिन्हें अभी भाजपा शासन की घोषणा के तहत 300 रुपए बोनस के हिसाब से 105.61 करोड़ दिया जाना है।

इसी प्रकार 2017-18 में 54256 किसान थे, जिन्हें 76.08 करोड़ रुपए बोनस दिया जाना है। अविभाजित दुर्ग जिले यानी दुर्ग, बालोद और बेमेतरा में कुल 2016-17 में 232670 किसान थे। जिन्हें 355 करोड़ 16 लाख रुपए जारी होना है। इस प्रकार 2017-18 में 206474 किसान थे, जिन्हें 273 करोड़ 21 लाख रुपए बोनस दिया जाएगा।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button