छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

शातिर आरोपी ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम किया पार

दुर्ग, छत्तीसगढ़// एटीएम कार्ड की चोरी कर एटीएम से रकम निकालने वाले आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के मुताबिक ग्राम पीसे गांव थाना पुलगांव निवासी हीरमिसी देशमुख का भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच गंजपारा दुर्ग में बचत खाता है। 3 जून को वह किसी काम से दुर्ग गई हुई थी। इस दौरान उसे पैसों की आवश्यकता हुई। वह पैसा निकालने तहसील ऑफिस दुर्ग के सामने स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम पहुंची। उसने अपने एटीएम से 5000 रुपए निकाले। इस दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उसके पीछे खड़े हुए थे। पैसा निकालने के बाद वह पीछे पलटी तथा पैसों को हाथ में लेकर उसने अपने एटीएम कार्ड को वहां पर रखी एक कुर्सी पर रख दी और बैग का चैन खोलकर उसमें पैसे रखी। इसके बाद पीड़िता कुर्सी पर रखे अपने एटीएम कार्ड को उठाई और घर चली गई। दूसरे दिन 4 जून को उसने गूगल पे के माध्यम से बैलेंस चेक किया तो उसके खाते में 32,000 रुपए कम बताया गया। जब उसने एटीएम कार्ड चेक किया तो पता चला कि किसी ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया है और वह कार्ड किसी रोहन तिवारी के नाम से है। इसके बाद पीड़िता शिकायत करने कोतवाली थाना पहुंची।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button