फिर एक व्यक्ति हुआ सड़क हादसे का शिकार, मोटरसाइकिल की टक्कर से पहुंचा अस्पताल
दुर्ग, छत्तीसगढ़// लगातार हो रहे सड़क हादसे से कभी किसी की जान जा रही तो कभी किसी को शरीर से क्षति पहुंच रही है, फिर भी लापरवाह वाहन चालक लोग बाज नहीं आ रहे है, वही एक व्यक्ति अपने मित्र के साथ रोड के किनारे खड़े होकर बात कर रहा था जिसको दो पहिया वाहन चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी के पैर, सिर, हाथ आदि में चोटे आई और उसे इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी शिवप्रसाद बीएसपी से सेवानिवृत कर्मी है। 1 जून को वह अपने मित्र सुगंध पवार से मिलने के लिए रिसाली अपनी कार क्रमांक सीजी 07 AQ 236 8 पर सवार होकर गए हुए थे। 80 फीट रोड सरस्वती कुंज थाना पद्मनाभपुर में वह रोड के किनारे अपनी कार को खड़ी कर रात 8:00 बजे अपने दोस्त सुगंध प्रसाद के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान टीवीएस एक्सल मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 HS 4695 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए शिवप्रसाद को टक्कर मार दी। घटना के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था।