छत्तीसगढ़दुर्ग जिलादुर्ग शहर

राज्य बाल संरक्षण आयोग की 3 सदस्यीय विभागीय टीम ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात!




दुर्ग,,राज्य बाल संरक्षण आयोग की 3 सदस्यीय विभागीय टीम ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

जांच में काफी संवेदनशील मामला निकल कर आया सामने,

दुर्ग में बीते दिनो मासूम बच्ची के साथ हुआ अनाचार…


दुर्ग// मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत में हुई दर्दनाक घटना के बाद अब मामला गंभीर होता जा रहा है, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी 5 सदस्यों की टीम गठित कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दुर्ग एसपी से चर्चा की वही दूसरी तरफ शासन प्रशासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए 3 सदस्यीय विभागीय समिति बनाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने बताया कि इस घटना काफी कुछ मामला निकल कर सामने आया है…पुलिस सबूत जुटा कर सभी तथ्यों को आम जनताओं के सामने रखेगी….

बाल कल्याण समिति ने की पूछताछ

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश साहू, बाल संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गजभिए व बाल संरक्षण अधिकारी प्रीति चंद्राकर सहित तीन सदस्य परिजनों से बयान लेने उनके घर पहुंचे। समिति के सवाल पर भी परिजनों ने चाचा द्वारा ऐसा कृत्य नहीं किए जाने की बात कही, वही उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है। परिजनों की मानें तो कार चालक और उसके मालिक शक है। समिति ने पुलिस द्वारा जिस बच्ची को उठाए ले जाने के मामले में परिवार वालों के सामने बच्ची का बयान लिया। बच्ची ने भी पुलिस पर डराने धमकाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने मृतका के दादा पर भी वारदात करने का गुणा कबूल कराने न सिर्फ दबाव बनाया, बल्कि उनके साथ भी मारपीट की!

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button