लापरवाह बुलेट वाहन चालक ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर, एक्टिवा क्षतिग्रस्त होने के साथ प्रार्थी को आए गंभीर चोटे।
दुर्ग, छत्तीसगढ़// यातायात पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए जाने के बावजूद, लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं और आए दिन हाथ से के शिकार हो रहे हैं, वही फिर एक लापरवाह बुलेट वाहन चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। इससे एक्टिवा क्षतिग्रस्त हो गई वहीं प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी ने पदमनाभपुर पुलिस थाने में आरोपी चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है, जहां पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए बताया कि प्रार्थी आनंद कसार ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह किराना दुकान चलाता है। 3 जून को वह अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एल वी 0302 से जिला नागरिक सहकारी बैंक आया हुआ था। काम निपटाने के बाद जब वह वापस लौट रहा था उस दौरान उतई तिराहा के पास गलत दिशा से आ रही बुलेट क्रमांक सी जी 04 एच के 8937 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्टिवा को टक्कर मार दी। इससे एक्टिवा क्षतिग्रस्त हो गई वहीं प्रार्थी के पैर, हाथ आदि में चोटे आई।