छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

फिर घटी चोरी की वारदात, सोने चांदी के जेवरात के साथ ₹30000 उड़ा ले गया चोर

दुर्ग, छत्तीसगढ़// अपनी लड़की के इलाज के लिए रायपुर जाना एक परिवार को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने सुने आवास का ताला तोड़कर अलमारी एवं दीवान में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक आबादी पारा पोटिया कला निवासी संतोष सिंह राजमिस्त्री का कार्य करता है। 28 मई को वह अपनी लड़की काजल के इलाज के लिए परिवार सहित घर में ताला लगाकर रायपुर गया हुआ था। 29 मई को जब वापस आकर गेट खोलने के बाद जब अंदर गया तो देखा कमरे के सभी ताले टूटे हुए थे। घर का सामान एवं दीवान का बिस्तर बिखरा हुआ था। अज्ञात आरोपी ने घर में रखें 30000 रुपए नगद ,सोने की आयरिंग, झुमका, पट्टी, मंगलसूत्र, कान का खुटी, नाक की फुल्ली, लॉकेट, चांदी का लच्छा, पायल, पैर की पट्टी, बिछिया, चांदी की चूड़ियां, लॉकेट सहित लगभग 1,41,900 रुपए कीमत के सामानों की चोरी कर ली। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button