रायपुर छत्तीसगढ़// राइफल शूटिंग की दुनिया की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी प्रांजू श्री सोमानी से आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुलाकात की। रायपुर की यह बेटी शूटिंग में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही है इस सप्ताह इंडिया ओपन शूटिंग स्पर्धा में 10 मीटर एयर राइफल में तीन रजक और कांस्य पदक जीत कर लौटी है। इसके लिए उपमुख्यमंत्री ने प्रांजू श्री से मुलाकात करके उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।