कुसुमकसा के साबुन फैक्टरी अंदर घुसकर चोरी करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
भास्कर न्यूज 24 /वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। प्रार्थी धन्नू सिन्हा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि जयराम सोप/साबुन फैक्टरी कुसुमकसा में अज्ञात चोर द्वारा 20 व् 21 जुलाई के रात्रि को साबुन फैकटरी में रखें साबुन व डिटर्जेन्ट पाउडर कुल किमती लगभग 2720 रूपये की चोरी कर ले गया था कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क0 270/23 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार उके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा राकेश ठाकुर एवं टीम आरोपी. लोकेन्द्र साहू उर्फ बंठा पिता गेंदलाल साहू उम्र 23 वर्ष दीपक कुमार यादव पिता सुरेन्द्र कुमार यादव उम्र 23 वर्ष एवम् एंकट यादव उर्फ कृष्णा यादव पिता बिदेशी राम यादव उम्र 31 वर्ष साकिनान राजहरा वार्ड क्र.2 गणेश चौक पंडरदल्ली राजहरा सोमेश जायसवाल के घर के पास थाना जिला बालोद से पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय को चोरी करना स्वीकार किया एवं आरोपीगण के मेमोरण्डम कथन में चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकल व चोरी मशरूका को बरामद जप्त कर कब्जा पुलिस लिया.तथा आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । प्रकरण की विवेचना एवं गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना प्रभारी राकेश माहू आरक्षक धमेन्द्र सेन, मनोज साहू, भुनेश्वर यादव, रवि यादव की सराहनीय भूमिका रही।