छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

निगम के ठेकेदार का अपहरण कर  किया मारपीट

तहलका न्यूज दुर्ग// निगम के ठेकेदार विपीन कुमार सिरसाम ने शिकायत दर्ज कराया कि वह 23 मई की रात 10 बजे घर के सामने नगर नगर निगम से लगे तामेश दुकान के पास दोस्त पंचराम देवांगन, आकाश सिंह राजपूत, आशीष कुर्रे के साथ बात करते खड़े थे। उसी समय एक नीले रंग की कार आकर रूकी। उस कार में से पिंकी राय ऊर्फ ब्रिजेन्द्र राय, शैलेष निर्मलकर, ओम तीनो अपने हाथ में लोहे का रॉड लेकर एकाएक मां बहन की गंदी गंदी गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथों में रखे राड से उन्हें दाहिना भुजा, पीठ, कमर, कलाई में मारे एवं जबरदस्ती बल पूर्वक गाडी में बैठाकर स्टेशन मरोदा उमरपोटी रोड राय ट्रेडर्स दुकान के अंदर ले जाकर शटर को बंद कर मारपीट किये। नगर निगम के ठेकेदार का अपहरण कर बंद कमरे में लोहे की रॉड से जमकर मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय और उसके तीन साथियों के खिलाफ धारा 294, 323, 342, 365, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button