छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

तेज रफ्तार कार ने जुपिटर को मारी टक्कर, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती।

दुर्ग, छत्तीसगढ़// तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार चालक ने जुपिटर वाहन से जा रहे दंपति को टक्कर मार दी। इससे दोनों को चोटे आई। महिला को इलाज के लिए  अस्पताल में भर्ती किया गया है। शिकायत पर पदमनाभपुर थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि सड़क नंबर 5, पंचशील सेक्टर बोरसी निवासी निर्मला सिंह शासकीय माध्यमिक शाला चिचलगोंदी विकासखंड गुंडरदेही में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। प्रतिदिन की तरह उसके पति उसे जुपिटर वाहन से डॉक्टर सुदामा के घर के पास छोड़ते हैं जहां से वह किराए की चार पहिया वाहन से चिचलगोंदी जाती है। पीड़िता के पति अपनी जुपिटर वाहन क्रमांक सीजी 07 बीके 1214 से उसे छोड़ने के लिए जा रहे थे कि सहयोग हॉस्पिटल के सामने खड़ी कार क्रमांक सीजी 07 बी टी 7848 के चालक ने अचानक अपनी कार को तेज गति से चालू कर उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे पति-पत्नी दोनों गिर कर घायल हो गए। प्रार्थिया के पति के दोनों हाथ, पैर ,घुटने में चोंटे आई, वहीं पीड़िता को पर कमर, पीठ आदि में चोंटे आई। दोनों को तुरंत आरआर हॉस्पिटल ले जाया गया ।इसके बाद पीड़िता को ऑपरेशन की आवश्यकता होने पर उसे सुराज हॉस्पिटल नेहरू नगर ले जाकर भर्ती किया गया। ऑपरेशन होने के बाद पीड़िता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button