आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी ने आचार संहिता के दौरान पंजीयन शुल्क बढ़ाने के विरुद्ध कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
तहलका न्यूज दुर्ग// आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता के दौरान पंजीयन शुल्क बढ़ाए जाने की शिकायत लेकर कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे
लोकसभा चुनाव में लगे आदर्श आचार संहिता के दौरान बिना किसी लिखित आदेश के पंजीयन शुल्क बढ़ाने के विरूद्ध में कलेक्ट्रेट में शिकायत किए है, देश में वर्तमान में लोकसभा चुनाव चल रहा है और देश में आदर्श आचार संहिता लागु है उसके बावजुद विभाग के द्वारा पंजीयन का लगभग 42.9 प्रतिशत शुल्क बढा दिया है जबकि दुर्ग उप पंजीयक के पास लिखित में कोई आदेश की प्रति उपलब्ध नहीं है। वही आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने जब उप पंजीयक से पंजीयन शुल्क के बढ़ने के लिखित आदेश की मांग करने पर उन्होने बताया कि हमारे पास कोई लिखित आदेश नहीं हैं। जिस पर हमने पुछा कि फिर स्टांप ड्युटी कैसे तय होती है तो उनका जवाब था कि कम्पयुटर अपने आप से ले लेता है जो समझ से परे है। इस दौरान आपन ने बताया की उप पंजीयक ने बताया कि वर्ष 2019-20 के रेट को ही लागु कर दिया गया है। लेकिन आप जब कैलकुलेट करेगें तब स्पष्ट होगा कि पहले वैल्यु 30 प्रतिशत कम हुआ था अभी 42.9 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। जिससे नाराज आप पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि छ.ग. में एक अप्रेल 2024 से बढे हुए पंजीयन शुल्क को इलेक्ट्रोरल बांड जैसा घोटाला क्यों न माना जाए?
इस दौरान उन्होंने बताया की मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के कारण वर्ष 2023-24 का प्रभावी बाजार मुल्य गाईड लाईन समय अवधि के लिए आगामी आदेश तक बढ़ाई जाती है ऐसा पत्र कार्यालय महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक के द्वारा जारी किया गया है। साथ ही कहा की दुर्भाग्य जनक है सरकार जनता से पंजीयन के पैसे ले रही है लेकिन उसका लिखित में आदेश देने को तैयार नही है।