छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

साइबर क्राइम से सावधान! हैकर्स मनी फ्रॉड के अपना रहे नए-नए तरीके! फिर 2 लाख से ज्यादा रुपए का किया फ्रॉड।

दुर्ग, छत्तीसगढ़// दिनों दिन साइबर क्राइम बहुत बढ़ रहा है, साइबर हैकर्स लोगों को पैसा लूटने के एक से एक नए तरीके अपना रहे हैं, वही साइबर क्राइम का एक और मामला देखने को मिल रहा है, जिसमे एक ठक SBI कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर ठग ने क्रेडिट कार्ड बंद करने के बहाने 2 लाख रुपए का फ्रॉड किया है। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां रायपुर में एक व्यक्ति के साथ ठग ने SBI कस्टमर केयर बनकर ठगी कर दी है। आरोपी ने पर्सनल जानकारी लेकर व्यक्ति का मोबाइल भी हैक कर लिया। इसके बाद अलग-अलग क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 16 हजार रुपए खुद के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

प्रार्थी विद्याकांत मिश्रा ने टिकरापारा थाने में FIR दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते थे। जिसके लिए उनके पास 3 मई को एक अनजान नंबर से फोन आया। जिसमें सामने वाले ने खुद को SBI का कस्टमर केयर बताया। फिर उसने प्रार्थी से क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा और कुछ अन्य जानकारी मांगी। इसके बाद ठग के कहे मुताबिक, प्रार्थी ने एसबीआई और आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर की। कुछ देर बाद ठग ने मोबाइल को हैक कर लिया, फिर उसने पहले बैंक अकाउंट से 1 लाख 4 हजार रुपए और दूसरे बैंक अकाउंट से 1 लाख 11 हजार के करीब रुपए निकाल लिए। ठगी की कुल रकम करीब 2 लाख 16 हजार रूपए है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button