छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
गुंडा बनने का शौक और जवानी का जोश, पुलिस के डंडे के सामने खोया सब होश! जानिए क्या है मामला।

दुर्ग, छत्तीसगढ़// दुर्ग के ग्रीन चौक के पास होटल के सामने 27 वर्ष का एक युवक जिसका नाम छोटेलाल शाह उर्फ अरविंद शाह है, यह हाथ में धारदार चाकू लेकर दिनदहाड़े आम रोड पर आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा था, इसकी सूचना पुलिस विभाग को मिलने के बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची, अपने आपको बड़ा गुंडा समझने वाले आरोपी की पुलिस को देखकर सारी हेगड़ी निकल गई और डर कर भागने लगा।
आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपी के पास से धारदार स्टील का चाकू जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।