छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

बिना बताए एक दिन की छुट्टी लेने पर मालिक ने काम करने वाले मिस्त्री के साथ जमकर की मारपीट

दुर्ग,छत्तीसगढ़// सोनू कुमार चौरसिया होटल में इडली दोसा बनाने वाले मिस्त्री का काम करता था, अचानक बिना बताए एक दिन की छुट्टी लेने पर होटल के मालिक और उसी के परिवार के और दो लोगों ने मिस्त्री को रॉड लेकर जमकर पीट दिया। लोहे का रोड सिर पर लगने से मिस्त्री का सिर फूट गया। आस-पास के लोगों ने बीच बचाव कर उसे हास्पिटल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित ने छावनी थाना पहुंचकर होटल संचालक सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

छावनी थाना पुलिस ने बताया कि सेक्टर 11 बाम्बे आवास निवासी सोनू कुमार (28 वर्ष) नंदिनी रोड स्थित चौरसिया होटल में 12 साल से दोसा इटली बनाने का काम कर रहा है। उसने बुधवार को छुट्टी मार दी और गुरूवार की शाम पत्नी अरूना के साथ चौरसिया होटल में चाय पीने पहुंचा। उसे देखते ही होटल मालिक रविन्दर चौरसिया काम से निकालने की बात कहने लगे। सोनू ने गरीबी का हवाला दे काम से न निकालने की विनती की तो मालिक रविन्दर चौरसिया, हरिन्दर चौरसिया व एक अन्य उसे गालियां देने लगे। गाली देने से मना करने पर जान से मारने के धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। हरिन्दर चौरसिया ने पास में रखे लोहे के राड से उसके सिर पर वार कर दिया। अरूना और सागर ने बीच बचाव कर सोनू को वहां से हटाया और हास्पिटल ले गए। छावनी पुलिस ने रविन्दर चौरसिया, हरिंदर चौरसिया और एक अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button