अन्य जिलेअन्य राज्यछत्तीसगढ़विविध ख़बरें

ट्विंकल शर्मा टॉपर लिस्ट में हुई शामिल, माता-पिता को किया गौरवान्वित

दुर्ग छत्तीसगढ़// 12वीं बोर्ड परीक्षा में ट्विंकल शर्मा ने 88.6% हासिल कर अपने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला वैशाली नगर स्कूल में टॉपर लिस्ट में शामिल हुई है। अपने इस परिणाम के  लिए ट्विंकल शर्मा ने अपनी शिक्षिका हांडा मैडम जी और प्राचार्या बघेल मैडम जी का आभार जताई है।

परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए शुरुआत से ही करनी चाहिए मेहनत
ट्विंकल का कहना है कि स्कूल प्रिंसिपल से लेकर सभी शिक्षकों का शुरू से पूरा सहयोग मिलता रहा है। ट्विंकल ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए शुरू से ही पढ़ाई करने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसा न सोचें कि आखिरी में परीक्षा में पढ़ाई कर अच्छे अंक हासिल कर लेंगे। इसके अलावा जब भी जरूरत महसूस हो, शिक्षकों की मदद लें। यूट्यूब के जरिए भी पढ़ाई में मदद मिलती है, वहीं सफलता हासिल नहीं कर पाए छात्रों के लिए कहा कि हार नहीं माननी है, फिर से लगन से पढ़ाई करें। नोट्स बनाने का तरीका बताते हुए ट्विंकल ने कहा कि इसमें शिक्षकों की काफी मदद मिली है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button