छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

आदिवासी युवा छात्र संगठन ब्लॉक डौण्डी के तत्वाधान में एक दिवसीय नारी शसक्तिकरण व जागरूकता अभियान चलाया गया।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  आदिवासी युवा छात्र संगठन ब्लॉक डौण्डी केतत्वाधान में एक दिवसीय नारी शसक्तिकरण व जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमे आदिवासी युवा छात्र संगठन के सदसयों द्वारा डौण्डी नगर स्थित पोस्ट मेट्रिक अ ज़न जाति कन्या छात्रावास,पोस्ट मेट्रिक अ ज़न जाति बालक छात्रवास , एवम् प्री मेट्रिक नेहरू आदिवासी बालक छात्रवास में छात्र – छात्राओ को भारत के मणिपुर में घटित घटनाओ से रूबरू करवाने के साथ – साथ सम्पूर्ण भारत देश के समसामयिक घटना के बारे में जानकारी दी गई व संवैधानिक अधिकार व पाठ्यक्रम शिक्षा के साथ – साथ संविधान पढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त छात्रावास की अधिक्षिका व अधीक्षक एवं आदिवासी युवा छात्र संगठन के सदस्य – ब्लॉक अध्यक्ष – रूबी भुआर्य, कोषाध्यक्ष – भोलेश्वर गौर,सौरभ ठाकुर,कुमेश यादव, सचिव – चंद्रप्रकाश रावटे, सचिन ठाकुर, गणेश्वर भुआर्य व मीडिया प्रभारी – राहुल भुआर्य उपस्तिथ थे।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button