अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, साथ ही 413 पौव्वा देशी मसाला शराब किया बरामद।
दुर्ग, छत्तीसगढ़// 1 अप्रैल को टाउन पेट्रोलिंग के जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि 18 नंबर रोड वृंदा नगर में एक व्यक्ति जो हल्का पीला रंग का शर्ट एवं काला रंग का लोवर पहना हैं अवैध रूप से देशी मदिरा शराब रखकर ब्रिकी कर रहा है, तत्काल सूचना पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर मुखबीर के बताये हुलिया वाले व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम सुरेन्द्र प्रसाद पित्ता छामुल प्रसाद उम्र 36 वर्ष साकिन केम्प 1, 18 नंबर रोड ज्ञानादेय स्कूल के पास वृंदा नगर थाना वैशाली नगर का रहने वाला बताया।
आरोपी के कब्जे से मकान के छत में छुपाकर रखे 09 नग प्लास्टिक के बोरी में रखे 413 पौवा शोले देशी मसाला शराब किमती 45430/रूपये एवं विक्री रकम 1520/- रुपए कुल जुमला 46950 रुपए को जप्त किया गया। आरोपी को कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना वैशाली नगर में अप050-98/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी को दिनांक 24. 04.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को देते हुये ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।