चोरों ने फिर अलग-अलग जगह खड़ी मोटरसाइकिल पर किया हाथ साफ
दुर्ग, छत्तीसगढ़// शादी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रार्थी की अज्ञात आरोपी ने मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी वार्ड नंबर 13 मकान नंबर 140 सुर सृंगार के पीछे आर्य नगर दुर्ग का रहने वाला है। उसके घर मे शादी का कार्यक्रम होने से 21 अप्रैल की सुबह लगभग 08.00 बजे उसके नाम से रजिस्टर्ड मोटर सायकल स्पलेंडर प्लस सेल्फ स्टार्ट ग्रे ब्लैक कलर क्रमांक CG 07 BL 0262 को हेण्डल लाक करके घर के बाहर खडी कर शादी कार्यक्रम मे व्यस्त हो गया था । रात 11.30 बजे देखा तो उसकी मोटर सायकल खडी किये हुए स्थान पर नही थी । चोरी गई मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 10000 रुपए आंकी गई है।
इसी तरह जीआरपी चौकी में प्रार्थी रितेश राम निवासी माया नगर रिसाली ने शिकायत दर्ज कराई है कि 29 अप्रैल की दोपहर को वह स्टेशन पर किसी परिचित को लेने गया हुआ था। उसने रिजर्वेशन काउंटर के पास अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 बीएफ 5019 को खड़ी कर दिया था। इसके बाद वह स्टेशन के भीतर चला गया। जब वापस आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। उल्लेखनीय कि एक दिन पूर्व ही एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा थाना की टीम को कुछ मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल चुकी है। इसके बाद भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले थम नहीं रहे हैं।