युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष पद पर धर्मेश देशमुख हुए नियुक्त।

दुर्ग, छत्तीसगढ़// जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख ने अपनी टीम के विस्तार क्रम में धर्मेश देशमुख को जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। इससे पहले धर्मेश देशमुख जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के सचिव पद पर पदस्थ थे। इंजीनियरिंग पास आउट धर्मेश पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य कृषक परिवार से आते हैं। वह छात्र राजनीति से लेकर जनसरोकारों व किसानों के मुद्दों को लेकर लगातार सक्रियता से जुड़े हुए हैं।और इसी के चलते ग्रामीण इलाकों में वे अपनी अच्छी खासी पैठ बना चुके हैं। और युवाओं की पहली पसंद बन गए हैं।
धर्मेश देशमुख के दुर्ग जिला युवक कांग्रेस ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष बनने पर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है, और युवाओं के साथ–साथ समस्त कार्यकर्ताओं ने धर्मेश को शुभकामनाएं व बधाई दी है। धर्मेश देशमुख युवा कांग्रेस कार्यकर्ता होने के साथ साथ दिल्लीवार कूर्मि समाज से आते हैं। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में कूर्मि समाज और साहू समाज का अच्छा खासा वर्चस्व स्थापित है। धर्मेश सबसे कम उम्र के युवा दावेदार थे, जिन्होंने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की थी।
नियुक्ति पर वरिष्ठों का जताया आभार
जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए धर्मेश ने जिला अध्यख जयंत देशमुख के साथ साथ संगठन के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, युवाओं का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है।
