छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

देर रात तक चालू बार में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शराबियों को धरदबोचा

दुर्ग, छत्तीसगढ़// देर रात तक चल रहे बार में पुलिस ने दबिश दी। बार में बैठकर शराब का सेवन कर रहे चार लोगों के खिलाफ मोहन नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन ने बताया कि मंगलवार की रात को मालवीय नगर स्थित ऋषि बार के देर रात तक चालू होने की सूचना मिली थी। मौके पर वे स्वयं उपस्थित रहकर चार लोगों पर कार्रवाई की है। मौके पर पहुंची मोहन नगर थाना पुलिस चारों को थाना लेकर गयी और उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button