छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

तीन बाइक सवार चालक आपस में टकराकर हुए घायल, मौके पर तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने तीनों की बचाई जान

दुर्ग, छत्तीसगढ़// सर्किट हाउस के पास बी आई टी कॉलेज के  सामने मंगलवार की दोपहर लगभग 3.00 बजे तेज रफ्तार तीन बाइक आपस में टकरा गयी। इसमें बाइक वाले तीनों व्यक्ति हाइवे में दुर्घटना ग्रस्त होकर गिर पड़े। उसी वक्त निर्वाचन संबंधी दौरे पर निकले दुर्ग तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, घटना स्थल में गाड़ी रुकवाकर अपने एंबुलेंस के आने का इंतजार न कर अपने निजी वाहन में ही तीनों घायलों को गाड़ी में शिफ्ट कर जिला अस्पताल पंहुचाकर आपात कालीन चिकित्सा उपचार करवाने में मदद की। तीनों घायलों में  नंदलाल सोनी उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी रायपुर नाका , सिंधी कॉलोनी दुर्ग को ज्यादा चोटे आई थी। पुलिस ने बताया कि घायल नंदलाल सोनी को जिला अस्पताल से शंकराचार्य अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया, वहीं दो अन्य घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना स्थल में तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने मानव सेवा का परिचय देते हुए बिना देरी किए ही अपनी खुद की गाड़ी में घायलों को अस्पताल ले कर जीवन बचाने का कार्य किया है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली दुर्ग के थाना प्रभारी महेश ध्रुव टीम लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए थे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button