छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

हर गांव में मिल रहा राजेन्द्र साहू को समर्थन! कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर करते है भोजन और खुद ही अपना जूठा बर्तन करते है साफ

दुर्ग, छत्तीसगढ़// लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने आज अहिवारा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया जिसमें हथखोज बस्ती जरवाय, उमदा, चरोदा, भाढा, दादर, मोरिद, सोमनी एवं अन्य गांव का दौरा देर रात्रि तक चलता रहा।

राजेन्द्र साहू ने आज अपने दौरे में भाजपा के सांसद पर बोले कि आज 5 साल में किसी भी समाज या किसी भी सार्वजनिक कार्य हेतु अपनी सांसद निधि से कुछ भी राशि नही दिए है, आज 3 सालों से ट्रेनें रद्द हो रही है, विलंब से चल रही है उस पर आज तक भाजपा सांसद ने सदन में मामला नही उठाया और अपने क्षेत्र के किसी मुद्दे को सदन में नही उठाये, दुर्ग की जनता ने उनपर विश्वास किया और उन्हें भारी वोट से जिताया भी परन्तु भाजपा सांसद ने जनता के साथ विश्वासघात किया, जनता की समस्या कभी नही सुनी अब जनता की बारी है जनता अपने साथ हुए विश्वासघात का बदला जरूर लेगी।

राजेन्द्र साहू ने आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर भोजन किया और अपने झूठे बर्तन कार्यकर्ताओं से ना साफ कराते हुए खुद बर्तन साफ किये, जिसे देख कार्यकर्ताओ में जोश आया सभी ने कहा कि यह होता है जमीनी कार्यकर्ता, अहिवारा दौरे में जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे से सभी महिलाओ को कांग्रेस के घोषणा पत्र एवं कांग्रेस की 5 गांरटी की बात बताई और सभी को उसका लाभ मिले इसके लुई कांग्रेस को विजय दिलाने की बात कही..
जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे कृष्णा चन्द्राकर तुलाराम साहू हीरालाल वर्मा महेंद्र तिवारी रेवती साहू द्रोपती वर्मा संतोषी निषाद पुनीत साहू उधो यादव भीखू बंछोर दीप्ति वर्मा सुमित्रा देवांगन त्रिवेणी कामता साहू  देवांगन निर्मला साहू भूपेंद्र वर्मा गजेंद्र देवांगन जोहर ठाकुर गज्जू देवांगन टेनेद्र साहू वीरेंद्र वर्मा खोमलाल साहू नरेंद्र वर्मा द्वारिका वर्मा एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button