पैदल चल रहे आदमी को लापरवाह ई रिक्शा चालक ने मारी टक्कर
दुर्ग, छत्तीसगढ़// मोटरसाइकिल खड़ी कर पैदल रोड क्रॉस कर रहे प्रार्थी को ई रिक्शा चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी के पैर, कमर, हाथ आदि में चोंटे आई, वही प्रार्थी के पास ही खड़ी उसकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध किया है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के मुताबिक गंज मंडी वार्ड नंबर 16 निवासी आनंद मेश्राम ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह फोटोग्राफी का कार्य करता है। प्रार्थी अपने इलेक्ट्रिक रेलिस बाइक पर सवार होकर घर से श्री शिवम मॉल के पीछे गली में शारदा मंदिर गया हुआ था। वह गाड़ी को खड़ी कर जैसे ही पैदल जाने लगा इसी दौरान इलेक्ट्रिक ई रिक्शा क्रमांक सीजी 07 सीजी 5065 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी को टक्कर मार दी थी। इससे प्रार्थी के हाथ पैर में चोंटे आई।