छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब डौंडी के द्वारा नगर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को नगरीय क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए तथा प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ ओलंपिक राजीव युवा मितान क्लब डौंडी के द्वारा नगर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया

जिसमे सबसे पहले अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पुजा अर्चना करके राज्यगित से कार्यक्रम की शुरुआत किया गया एवम अतिथियों का तिलक वंदन करके स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल भौरा, बांटी, गेड़ी दौड़, बिल्लस,100 मीटर दौड़, कबड्डी, खो- खो, संखली आदि खेल कराया गया जिसमें डौंडी नगर के युवा से लेकर महिला वर्ग तक के प्रतिभागी भाग लिए । छत्तीसगढ़ ओलम्पिक के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के अध्यक्ष सोमेश सोरी, पार्षद पलटन भुआर्य, ममता जैन,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष कैलाश राजपुत, रविकांत देशमुख, सचिव शुभम गावड़े, शोएब रजा, शाहरुख खान, शेखर यादव, विष्णु लाटिया, पीटीआई श्रेयस दास, श्रवण साहू, निर्णायक शिक्षक गणेश राम, तृप्ति देवांगन, दिव्या कौर, वीणा साहू, तथा नगर पंचायत से सम्मे लाल साहू, विमल भुआर्या, संदीप यादव, इंद्राणी धनकर, डोमन निषाद एवम समस्त नगर वासी उपस्थित रहे।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button