छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

रेलवे ने गर्मी में यात्रियों को समर स्पेशल ट्रेन की दी सुविधा

यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा जाने स्पेशल ट्रेन प्रारंभ

दुर्ग, छत्तीसगढ़// ग्रीष्म ऋतु में एक शहर से दूसरे शहर आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा देने एवं भीड़भाड़ से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से दुर्ग- छपरा-दुर्ग के मध्य 03 फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा रेलवे द्वारा प्रदान की गई है। रेलवे द्वारा एक समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग-छपरा-दुर्ग के मध्य 03 फेरे के लिये चलाई जा रही है। यह गाड़ी दुर्ग से 08795 नम्बर के साथ तथा छपरा से 08796 नम्बर के साथ चलेगी। 08795 दुर्ग-छपरा समर स्पेशल दुर्ग से 22  एवं 29 अप्रैल  तथा 08796 छपरा-दुर्ग समर स्पेशल छपरा से 23 एवं 30 अप्रैल को छुटेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 03 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 22 कोच रहेगे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button