कर्नाटक में दिगंबर मुनि जी की निर्मम हत्या के विरोध में श्री सकल जैन समाज दल्लीराजहरा द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन ।
भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। कर्नाटक के बेलगाम जिले में जैन दिगंबर मुनि की गई हत्या के विरोध में गुरुवार को सकल जैन समाज के लोगो ने अनुविभगीय अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। जिसमे कहा गया है कि आचार्य कुंथुसागर महाराज के शिष्य कामकुमार नंदी महाराज को निर्ममता से टुकड़ों में काट कर कहीं फेंक दिया गया है । हालांकि इस मामले में 2 संदिग्ध आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है । समस्त समाज को कंपित व दहला देने वाली इस घटना में दिवंगत जैन दिगम्बर मुनि की मृत देह (लाश) भी अब तक बरामद नहीं हुई है । इस घटना से जैन समाज में काफी आक्रोश है । ज्ञातव्य हो कि चातुर्मास 2023 के इस पावन पुनीत महीनों में जैन समाज की धरोहर तपस्वी जैन मुनि, साधु व साध्वी भगवंत की निश्रा में तप आराधना और साधना के विविध विशिष्ट आयोजन हमारे पूरे प्रदेश में जारी है। उक्त हृदय विदारक घटना के मद्देनजर प्रदेश के समस्त जैन मुनि, साधु, साध्वी के निर्बाध चातुर्मास आराधना की सुरक्षा आदि व्यवस्था की शीघ्र समीक्षा की जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान सकल जैन समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।