छत्तीसगढ़रायपुर

अंधियार खोप तालाब पार में मिली जैन तीर्थंकर की प्राचीन मूर्ति

रायपुर, छत्तीसगढ़// आरंग के अंधियार खोप तालाब पार में फिर तीन जैन तीर्थंकर की प्रतिमा निकली है। प्रतिमा काफी प्राचीन प्रतीत हो रही है। प्रतिमा का चेहरा व अन्य भाग खंडित हो चुका है। तालाब में निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार शाम को नगर के एसआरबी ग्रुप के एक सदस्य को प्रतिमा दिखी। इसके बाद ग्रुप के कुलेश्वर, लक्की, नीरज, सोमेश, गोविन्द, कान्हा, मनोज सोनकर, पुष्कर साहू सहित अन्य भी तालाब पहुंचे। सभी ने मिलकर मूर्ति को सुरक्षित निकालकर तालाब के किनारे स्थित शिव मंदिर के पास रखी है। विगत ढाई वर्ष पहले भी इसी तालाब में एक जैन तीर्थकर की प्राचीन प्रतिमा मिली थी। तालाब गहरीकरण के दौरान ही प्रतिमा मिली थी। माना जा रहा है कि जेसीबी मशीन में मिट्टी के साथ मूर्ति तालाब पार में दब गई थी।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button