छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

जमीन दलालों से रहे सावधान, उनकी बात मानकर जमीन खरीदोगे तो हो जाओगे बर्बाद।

दुर्ग, छत्तीसगढ// लोग जमीन दलालों के बहकावे में आकर प्लाट खरीद लेते है पर प्लाट पर मकान या दुकान बनाने का परमिशन नहीं मिलता है, तो बाद में परेशान होते है। इसलिए प्लाट खरीदते समय सभी सचेत रहें। वहीं नगर निगम भिलाई द्वारा अवैध कब्ज़ाधारी व अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, उसी के तहत फिर से अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिलने पर शांति नगर इंदु आई.टी. स्कूल के पीछे वाले भाग में अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई। आपको बता दे कि धड़ल्ले से प्लाट काट कर मुरम गिराकर रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिसका परमिशन नगर निगम भिलाई एवं टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग से नहीं लिया गया था। जिसके कारण नगर निगम को सख्त कार्यवाही करने का कदम उठाना पड़ा।

नगर निगम भिलाई के भवन अनुज्ञा विभाग की टीम एवं तोड़ फोड़ दल मौके पर पहुंचकर रोड निर्माण के कार्य को रूकवाया। आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा बार-बार दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति निगम क्षेत्र में प्लाट खरीदने से पहले नगर निगम भिलाई के भवन अनुज्ञा शाखा में आकर संपर्क कर लें। वह जो प्लाट खरीद रहा है, जो मकान या दुकान बनाने के लिए उसका परमिशन मिलेगा की नहीं। फिर भी लोग नगर निगम भिलाई या पटवारी कार्यालय या टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग जाकर यह परीक्षण नहीं करवा रहे है कि उनके खरीदा जाने वाला प्लाट सही है अथवा नही।
       

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button