राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

भारतीय सेना में पहली बार शामिल हुआ स्वदेशी चिप-आधारित 4जी बेस स्टेशन

Ind24tv.com// भारतीय सेना में पहला स्वदेशी चिप-आधारित 4जी मोबाइल बेस स्टेशन शामिल हो गया है। जिसे उसने सरकारी ई मार्केटप्लेस पोर्टल के माध्यम से सह्याद्रि एलटीई बेस स्टेशन के लिए बंगलूरू की कंपनी सिग्नलट्रॉन से खरीदा गया है। सिग्नलट्रॉन के संस्थापक हिमांशु खसनीस है।  यह पहली बार है, जब जटिल संचार तकनीक के लिए स्वदेशी चिप पर चलने वाला एक सिस्टम सेना में शामिल किया गया है। स्वदेशी चिप के उपयोग से स्टेशन के संचालन में सिस्टम की सुरक्षा पर उच्च स्तर का नियंत्रण हासिल होता है। इससे पहले 2010 में  खसनीस और उनकी टीम ने 4G और 5G नेटवर्क के लिए चिप्स बनाने हेतु एक फेबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी सिग्नल चिप की स्थापना की थी।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button