छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे डौंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष गज्जू सोनी।

भास्कर न्यज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। डोंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष गज्जू सोनी गुरुवार को भर्रीटोला साप्ताहिक बाजार जाने के लिए अपनी कार से निकले थे डोंडी से लिम्हाटोला से पहले कच्चे की ओर से आ रही ट्रक से स्वयं के कार को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार सभी को मामूली चोट आई है । गज्जू सोनी ने बताया कि डौंडी से घोटिया मार्ग में ऊकारी के पास पुल निर्माण अधूरे होने से मार्ग अवरुद्ध है जिसके कारण उन्हें लिम्हा टोला से अवारी होकर भरीटोला बाजार जाना पड़ता है सप्ताहिक बाजार होने की वजह से आज बाजार करने जा रहे थे और यह हादसा हो गया तेज रफ्तार गाड़ियों के चलते मुख्य मार्ग पर चलना अब दुभर हो गया है ।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button